Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कार्यक्रम का शुभारम्भ मावली माता के छाया चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गयामंच संचालन महादेव बघेल सरपंच गरावंड के द्वारा संचालित किया गया जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :- मुख्य अतिथि बस्तर सांसद मा.महेश कश्यप जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारे की हमारे देश को कैसे तोड़ा जा रहा है एक ओर नक्सली समाज को तोड़ रहे हैं दूसरी ओर ईसाई मिशनरी समाज को सडयंत्र के तहत खत्म कर रहे हैं कुछ आदीवासी पड़े लिखे लोग हम हिंदू नही है हमे देवि देवता को नही मानना है करके धुस प्रचार कर रहे हैं जो कि घोर निंदनीय है इन सभी लोगे का एक ही मकसद है समाज को सड़यंत्र पूर्वक खत्म करना और विदेश धर्म को बड़ावा देना हम सभी सनातनी हिन्दू को एक होने की जरूरत है और हम सभी अपने - अपने तरीके से अपने अपने गांव में लोगो को अपने सस्कृति परम्परा को बचाना हम सब लोगो का जिम्मेदारी है नही तो आने वाले समय मे बांग्लादेश जैसे परिस्थिति बस्तर में भी होगा इसी लिए सभी लोगो से मै आग्रह पूर्वक मै निवेदन करता हूं कि हम सभी सनातनी धर्म को सुरक्षित रखे तभी हमारा बस्तर और हमारा देश आगे बढ़ेगा और समाज के साथ साथ देश का भी विकास होगा और भारत देश को पुनः हिंदु राष्ट्र बनाना है।विशिष्ट अतिथि श्री हरि साहू जी ने बताया कि सिरहा,पुजारी, गुनिया,नाईक,पाईक,मांझी, पटेल का कार्य क्या है और कब से चलते आ रहा है जब देश आजाद नही हुआ था और देश का व्यवस्था इन्ही लोगो से गांव हो या सहर गांव के मुख्याओ से चलता था और गांव की संस्कृति रिती निति परम्परा सब सुरक्षित था लेकिन जब से देश आजाद हुआ और पंचायत राज आया देश में चुनाव का प्रथा आया उसके कुछ साल बाद देश का विकास जरूर हुआ लेकिन समाज का नुकसान हुआ हम सब अपनी सस्कृति को भूल गए हैं और हम सब लोग सरकार के ऊपर निर्भर हो गए हैं अब हम सबको अपना जिम्मेदारी को पहले की तरह काम करना है ताकि हमारा समाज बचे ऐसा साहू जी ने कहा। कैलाश ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष जी ने स्पष्ट कहा है कि छेत्र में किसी भी प्रकार का हिंदू विरोधी कार्य होगा उसका विहिप बजरंग दल पुर जोर विरोध करेगा। जयराम नाग लेंस अध्यक्ष जी ने कार्यक्रम की समापन करते हुए सभी मंच और सिरहा,पुजारी,गुनिया,नाईक पाईक,माझी,मुखिया और माता बहन को आभार व्यक्त किया। मुख्य रुप से उपस्थित रहे कैलाश ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष विहिप,जयराम नाग लेम्स अध्यक्ष,लखीधर बघेल,शिवनारायण पांडे,महादेव बाकडा,मुरली दास,धनपति बाज,विकास मुरला,शिवो कश्यप,शेखर देवांगन,भानु पटेल,श्रीमती मंदना नाग,श्रीमती बूदनी बघेल,संपत कश्यप,सुरेश कश्यप,केदार साहनी,गंगाराम पुजारी,जयराम बघेल,सुभाष देवांगन, सुकमन नागेश,मनीराम कश्यप सिरहा,गुप्ते पुजारी, बड़ी संख्या में छेत्र माता बहने विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मावली माता के छाया चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया मंच संचालन महादेव बघेल सरपंच गरावंड के द्वारा संचालित किया गय...

कार्यक्रम का शुभारम्भ मावली माता के छाया चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया


मंच संचालन महादेव बघेल सरपंच गरावंड के द्वारा संचालित किया गया 


जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :- मुख्य अतिथि बस्तर सांसद मा.महेश कश्यप जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारे की हमारे देश को कैसे तोड़ा जा रहा है एक ओर नक्सली समाज को तोड़ रहे हैं दूसरी ओर ईसाई मिशनरी समाज को सडयंत्र के तहत खत्म कर रहे हैं कुछ आदीवासी पड़े लिखे लोग हम हिंदू नही है हमे देवि देवता को नही मानना है करके धुस प्रचार कर रहे हैं जो कि घोर निंदनीय है इन सभी लोगे का एक ही मकसद है समाज को सड़यंत्र पूर्वक खत्म करना और विदेश धर्म को बड़ावा देना हम सभी सनातनी हिन्दू को एक होने की जरूरत है और हम सभी अपने - अपने तरीके से अपने अपने गांव में लोगो को अपने सस्कृति परम्परा को बचाना हम सब लोगो का जिम्मेदारी है नही तो आने वाले समय मे बांग्लादेश जैसे परिस्थिति बस्तर में भी होगा इसी लिए सभी लोगो से मै आग्रह पूर्वक मै निवेदन करता हूं कि हम सभी सनातनी धर्म को सुरक्षित रखे तभी हमारा बस्तर और हमारा देश आगे बढ़ेगा और समाज के साथ साथ देश का भी विकास होगा और भारत देश को पुनः हिंदु राष्ट्र बनाना है।




विशिष्ट अतिथि श्री हरि साहू जी ने बताया कि सिरहा,पुजारी, गुनिया,नाईक,पाईक,मांझी, पटेल का कार्य क्या है और कब से चलते आ रहा है जब देश आजाद नही हुआ था और देश का व्यवस्था इन्ही लोगो से गांव हो या सहर गांव के मुख्याओ से चलता था और गांव की संस्कृति रिती निति परम्परा सब सुरक्षित था लेकिन जब से देश आजाद हुआ और पंचायत राज आया देश में चुनाव का प्रथा आया उसके कुछ साल बाद देश का विकास जरूर हुआ लेकिन समाज का नुकसान हुआ हम सब अपनी सस्कृति को भूल गए हैं और हम सब लोग सरकार के ऊपर निर्भर हो गए हैं अब हम सबको अपना जिम्मेदारी को पहले की तरह काम करना है ताकि हमारा समाज बचे ऐसा साहू जी ने कहा। 



कैलाश ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष जी ने स्पष्ट कहा है कि छेत्र में किसी भी प्रकार का हिंदू विरोधी कार्य होगा उसका विहिप बजरंग दल पुर जोर विरोध करेगा। 


जयराम नाग लेंस अध्यक्ष जी ने कार्यक्रम की समापन करते हुए सभी मंच और सिरहा,पुजारी,गुनिया,नाईक पाईक,माझी,मुखिया और माता बहन को आभार व्यक्त किया। 


मुख्य रुप से उपस्थित रहे कैलाश ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष विहिप,जयराम नाग लेम्स अध्यक्ष,लखीधर बघेल,शिवनारायण पांडे,महादेव बाकडा,मुरली दास,धनपति बाज,विकास मुरला,शिवो कश्यप,शेखर देवांगन,भानु पटेल,श्रीमती मंदना नाग,श्रीमती बूदनी बघेल,संपत कश्यप,सुरेश कश्यप,केदार साहनी,गंगाराम पुजारी,जयराम बघेल,सुभाष देवांगन, सुकमन नागेश,मनीराम कश्यप सिरहा,गुप्ते पुजारी, बड़ी संख्या में छेत्र माता बहने विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments