Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

लेजेंड 90 लीग: दिल्ली रॉयल्स को क्वालीफायर-2 का टिकट, गुजरात सैम्प आर्मी की विदाई

यह भी पढ़ें -

  रायपुर। दिल्ली रॉयल्स ने लीजेंड 90 लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात सैम्प आर्मी को 43 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अब तक अपनी उम्मी...

 



रायपुर। दिल्ली रॉयल्स ने लीजेंड 90 लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात सैम्प आर्मी को 43 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अब तक अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं हैं। फिलहाल शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। लेंडल सिमंस, शरद लुंबा और दनुष्का गुनाथिलका जैसे अनुभवी बल्लेबाज महज 14 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ऐसी मुश्किल घड़ी में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर टीम के संकटमोचक बनकर उभरे। उन्होंने 21 गेंदों में 40 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद कप्तान बिपुल शर्मा ने 17 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए दिल्ली को 6 विकेट के नुकसान पर 160 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। अनुरीत सिंह ने भी 9 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाए। गुजरात सैम्प आर्मी की ओर से सुबोध भाटी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और तीन अहम विकेट झटके।

161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात सैम्प आर्मी की ओर से चंद्रपॉल हेमराज ने 11 गेंदों में 25 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन इसके बाद टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से बिखर गया। मौसीफ खान ने जरूर 20 गेंदों में 36 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन तब तक मौका हाथ से निकल चुका था। दिल्ली रॉयल्स की गेंदबाजी की बात की जाए तो, जेरोम टेलर सबसे घातक साबित हुए, उन्होंने 3 विकेट झटके। वहीं परविंदर अवाना और अनुरीत सिंह ने भी 2-2 सफलताएं हासिल की। जिसके चलते गुजरात की पूरी टीम 117 रनों पर सिमट गई और दिल्ली ने 43 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ दिल्ली रॉयल्स क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है, जहां वो फाइनल में जगह बनाने के लिए लड़ेगी। दूसरी ओर, गुजरात सैम्प आर्मी का सफर यहीं समाप्त हो गया। अब देखना यह होगा कि दिल्ली रॉयल्स फाइनल में अपनी जगह बना पाती है या नहीं और ट्रॉफी का घमासान किन दो टीमों के बीच होगा।



No comments