रायपुर: नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत आज मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने अपनी पत्नी के साथ देवेंद्र नगर, रायपुर स्थित मतदान केंद्र में मतद...
- Advertisement -
![]()
रायपुर: नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत आज मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने अपनी पत्नी के साथ देवेंद्र नगर, रायपुर स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान के पश्चात् उन्होंने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का मत लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करता है और एक उत्तरदायी प्रशासन के गठन में सहायक होता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर पूरे राज्य में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संचालित की जा रही है, और मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। प्रशासन ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।
No comments