Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज अपने गृहग्राम गढ़िया में सरपंच सीट भी नहीं बचा पाए

यह भी पढ़ें -

◆ भाजपा समर्पित भरत कश्यप 504 वोट से एकतरफा जीत कर सरपंच बन गए जगदलपुर : - कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज पंचायत चुनाव में अपने गृहग्राम...

भाजपा समर्पित भरत कश्यप 504 वोट से एकतरफा जीत कर सरपंच बन गए






जगदलपुर :- कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज पंचायत चुनाव में अपने गृहग्राम गढ़िया के सरपंच की सीट भी नहीं बचा पाए। 20 फरवरी को लोहंडीगुड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत गढ़िया में भी मतदान हुआ। जहां भाजपा समर्पित भरत कश्यप 504 वोट से जीत कर सरपंच बन गए। उन्हें सर्वाधिक 1031 वोट मिले। जबकि पूर्व सरपंच पारो कश्यप के पति वर्तमान कांग्रेस  समर्पित प्रत्याशी रमेश कश्यप को 527 वोट मिले। सरपंच पद के लिए 8 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें 1 और पूर्व सरपंच रायधर मौर्य भी मैदान में थे वह भी चुनाव हार गए। सरपंच चुने गए युवा नेता भरत कश्यप ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने गृहग्राम गढ़िया के कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। मुझे हराने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए गए, दुष्प्रचार तक किया गया, लेकिन गांव की जनता ने एकतरफा वोट कर मुझे चुनाव जीता दिया। उन्होंने सरपंच चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष के गृहग्राम में कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी की हार को बैज परिवार का हार बताते कहा कि अब जनता का मोह भंग कांग्रेस से पूरी तरह हो गया है।


No comments