Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

मेरी जीत ग्राम के देवतुल्य मतदाताओं के प्रेम व आशीर्वाद की जीत है -भरत कश्यप

यह भी पढ़ें -

◆विकास खंड में सबसे सर्वाधिक मतों से सरपंच बने भरत कश्यप ने रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त किया प्रमाण पत्र,जताया मतदाताओं व ग्रामवासियों का आभा...

◆विकास खंड में सबसे सर्वाधिक मतों से सरपंच बने भरत कश्यप ने रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त किया प्रमाण पत्र,जताया मतदाताओं व ग्रामवासियों का आभार कहा-ह्रदय से धन्यवाद


जगदलपुर :- कहते हैं कि मेहनत अगर पूरे दिल से किया जाए तो वह कभी भी व्यर्थ नहीं जाता इसका परिणाम और फल भी जरूर मिलता है! लोहण्डीगुड़ा विकासखंड के सबसे सर्वाधिक 504 मतों से जीत हासिल कर ग्राम पंचायत गढ़िया से सरपंच बने युवा मृदुभाषी एवं क्षेत्र के जनता के लिए सदैव आगे रहने वाले भरत कश्यप ने साबित कर दिया ।



आज उन्होंने जीत के बाद विधिवत प्रमाण पत्र हासिल किया इस अवसर पर उन्होंने गढ़िया के समस्त लोगों का हृदय से आभार जताते हुए कहा कि मेरे लिए यह जीत देवतुल्य आप सभी मतदाताओं के प्रेम और आशीर्वाद की जीत है मैं हमेशा गांव के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहूंगा एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में गढ़िया जाना जाएगा। 



ज्ञात हो कि ग्राम गढ़िया से जीत पाना इतना आसान नहीं था बहुकोणीय यह चुनाव क्षेत्र कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के गृह ग्राम होने के साथ यहां 7अन्य प्रत्याशियों ने भी सरपंच पद को जीतने पूरा जोर दिखाने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा परन्तु भाजपा समर्पित शिक्षित,विनम्र व्यक्तित्व के धनी युवा प्रत्याशी भरत कश्यप को ग्राम के मतदाताओं ने अपना भरपूर प्यार वा आशीर्वाद देकर विजयी बना यह जतला दिया कि वे बदलाव के साथ है। 

कम उम्र में ही क्षेत्र की जनता के साथ बस्तर की सेवा करने संकल्पित युवा नेता भरत लगातार अपने क्षेत्र के साथ लोहंडीगुड़ा में भी जनमुद्दों को लेकर सक्रिय रहे हैं और परिश्रम करके लोगों के बीच पहुंचते रहे हैं उनकी आवाज बनते रहे हैं इसी का परिणाम है कि बदलाव और भविष्य को लेकर गढ़िया ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने उन्हें अपना भरपूर इसने आशीर्वाद दिया है।

No comments