मनोरंजन : भिलाई टाकीज पिक्चर्स, वान्या फिल्म्स प्रोडक्शन और निम्स फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी फीचर फिल्म 'मानव मार्केट' ...
मनोरंजन : भिलाई टाकीज पिक्चर्स, वान्या फिल्म्स प्रोडक्शन और निम्स फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी फीचर फिल्म 'मानव मार्केट' का अगला बहुप्रतीक्षित गीत 'तेरे नैना बावरे' 18 फरवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे सोनोटेक म्युज़िक कम्पनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो चुका है। रिलीज़ होते ही इस गाने को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इस फिल्म के लेखक-निर्देशक ग़ुलाम हैदर मंसूरी और निर्माता कैलाश चंद्र अग्रवाल, निम्मी रोशन सवाने और ग़ुलाम हैदर मंसूरी हैं। फिल्म 'मानव मार्केट' स्वास्थ्य सेवा के नाम पर हो रहे व्यापार को उजागर करने की एक कोशिश है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी।
• गाने की खासियत :
गाने 'तेरे नैना बावरे' का संगीत और कम्पोज़िंग सेराज अहमद ने की है, वहीं गाने के बोल ग़ुलाम हैदर मंसूरी ने लिखे हैं। इस गीत को अपनी सुरीली आवाज़ में ज़ोहेब अहमद ने गाया है।
गाने की म्युज़िक अरेंजमेंट और प्रोग्रामिंग में ज़ोहेब अहमद, सेराज अहमद और युगल किशोर सिन्हा का योगदान है। इस गाने को गो-ऑन म्युज़िक मुम्बई स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया है। कोरियोग्राफी की ज़िम्मेदारी सुहान ख़ां ने संभाली है, जिन्होंने गाने को बेहतरीन विजुअल अपील दी है।
• रोमांटिक सूफी अंदाज़ में आया नया गाना :
'मानव मार्केट' का पिछला गीत 'कलयुग के भगवान' पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुका है, और अब 'तेरे नैना बावरे' एक अलग हटकर रोमांटिक सूफी गाने के रूप में आया है। इस गाने की मेलोडी और सूफियाना अंदाज दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है।
• फिल्म जल्द आएगी सिनेमाघरों में :
फिल्म 'मानव मार्केट' को जल्द ही सिनेमाघरों में भी रिलीज़ किया जाएगा। इसके अलावा, फिल्म के सभी गीतों को क्रमशः सोनोटेक कैसेट कंपनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा।
फिल्म और गाने को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए, मेकर्स को उम्मीद है कि यह गाना भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाएगा।
No comments