रायपुर: भिलाई टाकीज पिक्चर्स, वान्या फिल्म्स प्रोडक्शन और निम्स फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी फीचर फिल्म ‘‘मानव मार्केट‘‘ का प्रमोश...
रायपुर: भिलाई टाकीज पिक्चर्स, वान्या फिल्म्स प्रोडक्शन और निम्स फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी फीचर फिल्म ‘‘मानव मार्केट‘‘ का प्रमोशन रायपुर अग्रसेन कॉलेज में विकास म्युज़िक वर्ल्ड के द्वारा आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में हुआ।
ओम त्रिपाठी, बाली कुर्रे और नेहा शुक्ला की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म, ‘‘मानव मार्केट‘‘ के लेखक-निर्देशक ग़ुलाम हैदर मंसूरी तथा निर्माता कैलाश चंद्र अग्रवाल, निम्मी रोशन सवाने और ग़ुलाम हैदर मंसूरी हैं। फिल्म ‘‘मानव मार्केट‘‘ के ज़रिये, स्वास्थ्य सेवा के नाम पर हो रहे व्यापार को, जनता के सामने लाने की कोशिश की गई है। फिल्म के पोस्टर का विमोचन, कुछ महीनों पहले रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी के द्वारा किया गया है।
रायपुर में विकास म्युज़िक वर्ल्ड के द्वारा आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में फिल्म मानव मार्केट के कलाकार अग्रसेन कॉलेज पहुंचे। जहां पर टीम ने फिल्म के कंटेंट को लेकर तथा मानव मार्केट फिल्म क्यों बनाई और क्यों जनता को ये फिल्म देखनी चाहिए इन बांतों को गहराई से दर्शकों को समझाया। दर्शको ने फिल्म के कंटेंट को लेकर काफी रूचि दिखाई और स्वास्थ्य सेवा को विषय बनाकर फिल्म बनाने पर टीम की तारीफ की और रिलीज़ होने पर सपरिवार फिल्म देखने जाने का मन भी बना लिया है। प्रमोशन के दौरान फिल्म के निर्माता कैलाश चंद्र अग्रवाल, रोशन सवाने, कलाकारों में ओम त्रिपाठी, बाली कुर्रे, हर्षा सहारे और मनोज शर्मा और फिल्म के लेखक-निर्देशक ग़ुलाम हैदर मंसूरी उपस्थित थे। फिल्म के मीडिया पार्टनर “द गैजेट” हैं। फिल्म मानव मार्केट के दो गाने ‘‘कलयुग के भगवान‘‘ और ‘‘तेरे नैना बावरे‘‘ कुछ दिनों पहले ही सोनोटेक म्यज़िक कम्पनी के द्वारा यू-ट्यूब में रिलीज़ किये जा चुके हैं। जिन्हें दर्शकों का अच्छा रिस्पाँस मिल रहा है।
No comments