Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

श्रद्धालुओं की जेब पर डाका: महाकुंभ के दौरान हवाई किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी

यह भी पढ़ें -

रायपुर से प्रयागराज जाने के लिए विदेश यात्रा से ज्यादा खर्च रायपुर:  महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी आर्थिक बोझ उठान...

रायपुर से प्रयागराज जाने के लिए विदेश यात्रा से ज्यादा खर्च

रायपुर: महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है। एयरलाइंस कंपनियां मनमाने दाम वसूल रही हैं, जिससे हवाई किराया विदेश यात्रा से भी महंगा हो गया है। रायपुर से प्रयागराज का किराया फिलहाल 38,000 रुपये तक पहुंच चुका है, जबकि 24 फरवरी तक 26,000 रुपये वसूला जाएगा। महाकुंभ के समापन के बाद यही किराया 5,400 रुपये रह जाएगा।


आश्चर्यजनक रूप से, रायपुर से दुबई का किराया 24,000 रुपये, सिंगापुर का 32,000 रुपये, नेपाल के काठमांडू का मात्र 12,456 रुपये, और श्रीलंका की राजधानी कोलंबो का 17,000 रुपये ही है। यानी, एक श्रद्धालु जितने में प्रयागराज जा रहा है, उतने में दो-तीन लोग विदेश यात्रा कर सकते हैं।

हवाई किराए में मनमानी पर आक्रोश:

छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सोलंकी ने इस शोषण के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को नोटिस भेजते हुए 5,000 करोड़ रुपये के जुर्माने की मांग की है और श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया है कि उनका अतिरिक्त पैसा वापस दिलाने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यात्रियों से अपील:

अगर किसी यात्री ने महंगे दाम पर टिकट खरीदी है, तो वे अपनी शिकायत और टिकट की कॉपी संबंधित अधिकारियों को भेज सकते हैं, जिससे उचित कार्रवाई की जा सके। श्रद्धालुओं को महाकुंभ यात्रा में अनावश्यक आर्थिक बोझ न उठाना पड़े, इसके लिए सरकार और प्रशासन को जल्द हस्तक्षेप करना चाहिए।

No comments