बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें टॉप ली...
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें टॉप लीडर हुंगा कर्मा भी शामिल था। हुंगा कर्मा नक्सली संगठन के पश्चिम बस्तर डिवीजन का सचिव था और उस पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह कई बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड था, जिनमें 6 जनवरी 2024 को बीजापुर में हुए हमले में 8 जवानों की शहादत शामिल है।
छह जनवरी को बीजापुर के कुटरू थाना क्षेत्र में अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने एक वाहन पर हमला किया था। इस हमले में लगभग 70 किलोग्राम विस्फोटक का उपयोग किया गया था, जिससे आठ जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए थे। इस हमले के पीछे मुख्य साजिशकर्ता हुंगा कर्मा ही था।सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर बीजापुर जिले में एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस मुठभेड़ में हुंगा कर्मा समेत 31 नक्सलियों को मार गिराया गया। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कर्मा 2006 के मुरकीनार पुलिस कैंप और 2007 के रानीबोदली कैंप पर हमले का भी मास्टरमाइंड था, जिनमें 66 जवान शहीद हुए थे।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि इस वर्ष अब तक राज्य में विभिन्न मुठभेड़ों में 81 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें से 65 बस्तर संभाग में मारे गए। पुलिस को भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं, जिनमें दो एके-47, पांच एसएलआर, दो इंसास राइफल और तीन .303 राइफल समेत 77 हथियार बरामद किए गए हैं।
मारे गए 31 नक्सलियों में से 28 के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं, जबकि तीन की पहचान की जा रही है।
सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन से यह साफ कर दिया है कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हुंगा कर्मा की मौत नक्सलियों के लिए एक बड़ा झटका है, और यह संकेत है कि सुरक्षाबल अब और भी आक्रामक रणनीति अपनाकर इस खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए तैयार हैं।
No comments