जगदलपुर :- विकास खंड तोकापाल के ग्राम छापर भानपुरी से एक बड़ी खबर आ रही है, जिसमें अनुसूचित जनजाति के कुछ लोग धर्मांतरित होकर ईसाई धर्म में ...
जगदलपुर :- विकास खंड तोकापाल के ग्राम छापर भानपुरी से एक बड़ी खबर आ रही है, जिसमें अनुसूचित जनजाति के कुछ लोग धर्मांतरित होकर ईसाई धर्म में शामिल हो गए थे कुछ वर्ष ईसाई धर्म को मानते हुए या यूं कहें धर्म प्रचारकों के द्वारा इन लोगों को लालच और बहकावे में लाकर धर्मांतरित किया गया था।
जो कि आज दिनांक 1 जनवरी 2025 को गांव के कुछ जागरूक लोगों के अलावा वर्तमान सरपंच मुन्नाराम कश्यप एवं सरपंच जीवनाथ मौर्य के अथक प्रयास से यह आदिवासी समुदाय के लोग अपने मूल धर्म में वापसी किये इन लोगों को पूरी तरह आदिवासी रीति रिवाज एवं परम्परा के हिसाब से मूल धर्म में वापस किया गया। जिन लोगों ने मूल धर्म में वापसी की वे यह महानुभाव है,,,,,रामसिंग पिता सायबी,नवली कश्यप पति रामसिंग,नर्सिंग पिता रामसिंग,पार्वती पिता रामसिंग,नरेश पिता रामसिंग, वो पिता रामसिंग,मेघनाथ पिता रामसिंग,
इस घर वापसी के अभियान में क्षेत्र के कुछ लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिनमें मुख्य रूप से संतोष जैन ( पल्ली गांव ) गणपति सोम,लालू कश्यप,हेमचंद सोम,गेना राम कश्यप,नानकु कश्यप,सायबि कश्यप,तुलसी मंडावी,ओर सभी ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments