रायपुर, 11 फरवरी 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया जोरों पर है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग क...
रायपुर, 11 फरवरी 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया जोरों पर है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अपनी पत्नी के साथ रायपुर नगर निगम महापौर एवं वार्ड पार्षद निर्वाचन के लिए मतदान किया। उन्होंने देवेंद्र नगर ऑफिसर कॉलोनी, रायपुर स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान के बाद डॉ. भुरे ने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता की भागीदारी चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाती है।मतदान प्रक्रिया जारी, मतदाताओं में उत्साह
प्रदेशभर में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं। प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।
निर्णायक होगा यह चुनाव
नगर निगम चुनाव में महापौर और वार्ड पार्षदों का चयन किया जा रहा है, जो शहर के विकास कार्यों और प्रशासनिक नीतियों में अहम भूमिका निभाएंगे।
लोकतंत्र के महापर्व में करें सहभागिता
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। आयोग का कहना है कि प्रत्येक वोट शहर के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
No comments