Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की नियद नेल्लानार योजना क्रियान्वयन प्रगति की समीक्षा

यह भी पढ़ें -

 जगदलपुर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नियद नेल्लानार योजना क्रियान्वयन प्रगति की समीक्षा करते हुए...


 जगदलपुर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नियद नेल्लानार योजना क्रियान्वयन प्रगति की समीक्षा करते हुए बस्तर संभाग के अंतर्गत हाल ही में स्थापित नवीन कैम्प के परिधि में अवस्थित ग्रामों का जल्द सर्वे पूर्ण कर पात्र सभी ग्रामीणों को चिन्हित समस्त जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इन इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करने सहित आधार पंजीकरण एवं आयुष्मान पंजीयन के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किए जाने आवश्यकता प्रतिपादित की।

मुख्य सचिव ने नियद नेल्लानार योजना सम्बन्धित क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव सुविधा की उपलब्धता और टीकाकरण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए आवश्यकता के अनुरूप समीपस्थ स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव पूर्व प्रतीक्षा केन्द्र की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। वहीं इस ईलाके के नवीन चिन्हित मितानिनों को आवश्यक प्रशिक्षण जल्द देने कहा। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हितग्राहियों के खाद्यान्न उठाव की बेहतर मॉनिटरिंग हेतु सम्बन्धित गांवों के हितग्राहियों से पुष्टि करवाने के भी निर्देश दिए। साथ ही सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को राशि आहरण के लिए बैंक सखी की सेवाएं सहित अन्य सकारात्मक प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सम्बन्धित क्षेत्रों में समेकित बाल विकास सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल देते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों पर जल्द भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। 

बैठक में प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास निहारिका बारिक, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित कटारिया तथा राज्य शासन के वरिष्ठ उच्चाधिकारी मौजूद रहे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वहीं नियद नेल्लानार योजना से सम्बंधित जिले कांकेर, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर एवं दंतेवाड़ा के कलेक्टर एवं अन्य अन्य अधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे।



No comments