रायपुर। महज 200 रुपये के लेन-देन को लेकर एक रियल एस्टेट कारोबारी परिवार और दुकानदार के बीच जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि कारोबारी महिला के भ...
रायपुर। महज 200 रुपये के लेन-देन को लेकर एक रियल एस्टेट कारोबारी परिवार और दुकानदार के बीच जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि कारोबारी महिला के भाई ने सामान लेने के बाद पैसे नहीं दिए, जिस पर दुकानदार ने बहस की और विवाद बढ़ गया। दुकानदार ने गाड़ी की चाबी छीन ली, जिसके बाद कारोबारी की बहनें जब चाबी लेने पहुंचीं, तो उनके साथ भी मारपीट हुई। दूसरी ओर, दुकानदार का कहना है कि महिलाओं ने विवाद शुरू किया और उन पर पत्थर से हमला किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है।
चंचल शर्मा, जो अमलीडीह में रहती हैं और रियल एस्टेट का काम करती हैं, ने पुलिस को बताया कि 15 मार्च की शाम उनके भाई प्रद्युमन शर्मा को मोहल्ले के किराना दुकानदार ने गाली-गलौज और मारपीट कर उसकी बाइक की चाबी छीन ली। विवाद 200 रुपये के भुगतान को लेकर हुआ था। इसके बाद चंचल अपनी बहन के साथ मौके पर पहुंचीं, जहां दुकानदार ने उन पर चाकू से हमला करने की कोशिश की और उनकी कार में तोड़फोड़ की। इस झगड़े में दोनों बहनों को चोटें आईं।
इस मामले में दूसरी FIR किराना दुकानदार कमलेश साहू ने दर्ज कराई है। कमलेश के मुताबिक, उनका भाई ओमप्रकाश साहू किराना दुकान चलाता है। प्रद्युमन शर्मा दुकान में सामान लेने आया और पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद बहस हुई। विवाद बढ़ने पर उसने अपनी बहनों को बुला लिया, जिन्होंने दुकानदार पर पत्थर से हमला कर दिया।
फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
No comments