Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य पर बस्तर पुलिस ने की क्राइम मीटिंग

यह भी पढ़ें -

# पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिंह ने लिये क्राइम मीटिंग , # होली को लेकर थानों को किया अलर्ट , # लम्बित अपराधों के गुणवत्ता पूर्ण निकाल पर दिया ...

# पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिंह ने लिये क्राइम मीटिंग ,


# होली को लेकर थानों को किया अलर्ट ,


# लम्बित अपराधों के गुणवत्ता पूर्ण निकाल पर दिया जोर ,


# अपराधियों को सजा दिलवाने पहली बार शासकीय अधिवक्ताओ को भी शामिल किया गया मीटिंग में ,


# अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुचाने हेतु सामंजस्य के साथ काम करने पर हुई चर्चा ,


जगदलपुर :-  बढते अपराधो/अपराधियो पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्ग मार्गदर्शन में आज दिनांक 01.03.2025 को बस्तर जिला के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी के उपस्थिति में क्राइम मीटिंग आयोजित किया गया, जिसमें शासकीय अधिवक्ता को भी सम्मिलत किया गया।



 इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य लंबित अपराध, शिकायत,मर्ग, गुम इंसान सीसीटीएनएस की जानकारी, किराएदारों की सूची, थाने में दर्ज मुसाफिर की सूची तथा  पूर्व में  ली गई क्राइम मीटिंग से आज दिनांक तक अपराध,मर्ग, शिकायत, गुम इंसान, निकाल किये गये मामलो की तुलनात्मक जानकारी इत्यादि की समीक्षा की गई। इसी के साथ साथ अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में दाखिल करने के दौरान विवेचना में की गई त्रुटियाॅ जिससे अभियुक्त कोर्ट से रिहा हो जाते है। अभियुक्तो को सजा नही मिल पाती है इस विषय पर विवेचना में होने वाली कमियो पर शासकीय अधिवक्ताओ के माध्यम से विस्तार में सलाह मषविरा किया गया है। तथा शहर के अपराधियों, बदमाशों, लिस्टेड गुंडा और नशे पर जीरो टाॅलरेंस पर कार्यवाही करने के लिए निर्देषित किया गया। पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा गश्त के दौरान चेकिंग बढ़ाने, अपराध के हिसाब से चिन्हित सेंसिटिव जगहों पर लगातार पेट्रोलिंग करने, जरूरत पड़ने पर लोगों के साथ मीटिंग भी करने एवं सामुदायिक पुलिसिंग बढ़ाने, साइबर जागरुकता एवं यातायात जागरूकता पर ज्यादा से ज्यादा कार्य करने, यातायात माह के दृष्टिगत गाँव-गाँव तक यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाने सड़क दुर्घटना कम करने हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने हेतु जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को आवश्यक निर्देश दिए गये। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर ,आईपीएस श्री आकाश श्री श्रीमाल, प्रशिक्षु आईपीएस श्री गगन कुमार सभी एसडीपीओपी ,थाना प्रभारी गण एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments