Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

1961 लोहण्डीगुड़ा गोलीकांड में शहीदों को चित्रकोट विधायक ने शहादत दिवस पर स्मारक में किया नमन

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर :- 31 मार्च 1961 को बस्तर के लोहण्डीगुड़ा में हुए ऐतिहासिक गोलीकांड में बस्तर की आन,बान और शान की रक्षा के लिए शहीद हुए वीर पुरुषों ...

जगदलपुर :- 31 मार्च 1961 को बस्तर के लोहण्डीगुड़ा में हुए ऐतिहासिक गोलीकांड में बस्तर की आन,बान और शान की रक्षा के लिए शहीद हुए वीर पुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 



इस अवसर पर उनके स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों की वीरता और बलिदान को याद किया गया। चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके संघर्ष को हमेशा सम्मान देने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि बस्तर की धरती पर ऐसे वीरों का बलिदान कभी नहीं भुलाया जाएगा और उनकी संघर्ष की भावना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।शहीदों के योगदान को याद करते हुए, विधायक श्री गोयल ने कहा,बस्तर के वीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस क्षेत्र की स्वाधीनता और सम्मान की रक्षा की। हम उनके बलिदान को हमेशा सम्मान देंगे और उनकी वीरता को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगतू राम कश्यप,जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी,जनपद उपाध्यक्ष बसंत कश्यप,गढ़िया सरपंच भरत कश्यप क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, स्थानीय नागरिक,और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर शहीदों के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनकी वीरता को सलाम किया।

No comments