Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

241 बटालियन का सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित, ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं की गईं वितरित

यह भी पढ़ें -

सुकमा : 24 मार्च 2025 को सीआरपीएफ की 241 बटालियन द्वारा ग्राम गोमगुड़ा में एक विशेष सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के...

सुकमा : 24 मार्च 2025 को सीआरपीएफ की 241 बटालियन द्वारा ग्राम गोमगुड़ा में एक विशेष सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को आवश्यक वस्त्र, दैनिक उपयोग की सामग्री और चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई।


कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, चिकित्सा शिविर में डॉ. भूपेन्द्र, चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी और आवश्यकतानुसार दवाईयों का वितरण किया गया। सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में गोमगुड़ा, जालेरगुड़ा, मीनागट्टा एवं पालेगुड़ा गाँव के ग्रामवासियों ने भाग लिया।



इसके अलावा, ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी जानकारी दी गई और उन्हें आवश्यक सामग्री जैसे टॉर्च, साड़ी, मच्छरदानी, स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स और पानी की टंकी (सिंटेक्स) वितरित की गई। बच्चों को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने के लिए शैक्षणिक सामग्री भी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में गोमगुड़ा, जालेरगुड़ा, मीनागट्टा एवं पालेगुड़ा गाँवों के लगभग 500-600 लोगो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।



इस मौके पर 241 बटालियन के कमांडेंट श्री जी. कैलाश सम्भाजी, द्वितीय कमान अधिकारी, 203 कोबरा, श्री एच.बी. मोनो अनल, उप कमाण्डेन्ट, 203 कोबरा, श्री विनोद कुमार शर्मा, सहायक कमाण्डेन्ट, 241 बटालियन, श्री मृत्युन्जय कुमार, सहायक कमाण्डेन्ट, 241 बटालियन के अतिरिक्त, ग्राम प्रधान पालेगुडा श्री बिदा सम्बल के साथ स्थानीय ग्रामीण एवं 241 बस्तरिया बटालियन के जवान मौजूद रहे।



241 बटालियन की यह पहल ग्रामीण विकास और सामुदायिक सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे सैकड़ों लोगों को लाभ मिला है।

No comments