◆राज्य एवं केन्द्र सरकार की हर योजनाओं को गांव के हर वर्ग तक लाभ पहुंचाने का निरंतर काम करेंगे-भरत कश्यप। जगदलपुर :- ग्राम पंचायत गढ़िया मे...
◆राज्य एवं केन्द्र सरकार की हर योजनाओं को गांव के हर वर्ग तक लाभ पहुंचाने का निरंतर काम करेंगे-भरत कश्यप।
जगदलपुर :- ग्राम पंचायत गढ़िया में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों गणों का हुआ शपथग्रहण अवसर पर गढ़िया के नवनिर्वाचित सरपंच भरत कश्यप ने शपथग्रहण कर कहा समस्त लोगों का हृदय से आभार जताते हुए कहा कि मेरे लिए यह जीत देवतुल्य आप सभी मतदाताओं के प्रेम और आशीर्वाद की जीत है मैं हमेशा गांव के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहूंगा एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में गढ़िया जाना जाएगा।
प्रत्येक वादे को पूरा कर गांवों में स्वच्छ,सुन्दर एवं सुविधापूर्ण गांव बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेंगे। और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार ग्रामीण स्तर की तरक्की के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। आगामी दिनों में क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान रखकर गांव के समग्र विकास की दिशा में हम सभी मिलकर पहल करेंगे। राज्य एवं केन्द्र सरकार की हर योजनाओं को गांव के हर वर्ग तक लाभ पहुंचाने का निरंतर काम करेंगे।इस दौरान सरपंच भरत कश्यप,पूर्व जनपद सदस्य बोंजा राम मौर्य,पंच पीलूराम बघेल,मेनुधर सेठिया,निरंजन बघेल,लखन कश्यप,रामसिंह कश्यप, हेमनाथ,मनबोध,जानकी,दासों,सतनी,लखमी सेठिया,हिरा,साबित्रि,देवकी,बोदे, दरबाली,सन्तू,तुलसी,सामबती कश्यप,झूनी,राजेश,कपील कश्यप,जगन्नाथ यादव,मिटू, ललित,लालमन कश्यप, चेतन ग्वाल,टीबू,मानकू,कुंदन, सहित अन्य ग्रामवासियों उपस्थित थे।
No comments