जगदलपुर : क्राइस्ट महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार, 8 मार्च को "बेसिक मेडिकल ट्रेनिंग" विषय पर का...
जगदलपुर : क्राइस्ट महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार, 8 मार्च को "बेसिक मेडिकल ट्रेनिंग" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में डॉ. ट्विंकल डेविड, जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर, सर्जरी विभाग, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरा पाल ने विद्यार्थियों को सी.पी.आर., मधुमेह एवं प्राथमिक चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरक जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में क्राइस्ट महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फादर थॉमस पी.जे., उप प्राचार्य फादर जोमोन पी.टी., मैनेजर फादर मनी थॉमस, महिला प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ. जस्सी जोस एवं महिला प्रकोष्ठ की सदस्य श्रीमती करिश्मा राय, सुश्री हर्षा खोबरगड़े, सुश्री प्रियंका चोपड़ा, सुश्री कीर्ति सूत्राथर, सुश्री सृष्टि डेनियल, महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, सहायक प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्राओं ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
No comments