Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बिलासपुर जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

यह भी पढ़ें -

  बिलासपुर। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को जिला पंचायत ...

 


बिलासपुर। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण स्व लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। विधायक सर्व धर्मजीत सिंह, धरम लाल कौशिक, सुशांत शुक्ला  समारोह में शामिल हुए।

जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष ललिता संतोष कश्यप और सदस्यों ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति में शपथ लिया। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यगण गांवों के समग्र विकास के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि ग्रामीणों की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप आप सभी काम करें। आपकी सक्रियता से ही गांव का संपूर्ण विकास होगा।  

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जनता ने जिस भरोसे के साथ जिस उम्मीद के साथ आपको अपना आशीर्वाद दिया है जन भावनाओं का आदर करते हुए जनता की इच्छा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आप काम करेंगे। मैं भी गांव का रहने वाला हूं तो गांव की व्यवस्थाओं को समझता हूं। आपको गांव की दिक्कतों को समझना है। आज गांव की जो परिस्थितियां है वह बदली हुई है गांव की फिजा बदल गई है। आज से 25 साल पहले गांव में किस प्रकार से एका हुआ करता था। कैसे गांव के लोग एकजुट होकर एक राय होकर एक परिवार की तरह रहा करते थे, और गांव की समस्याओं का गांव में ही बैठकर निराकरण करते थे। गांव में वास्तव में सुराज था। आज फिर से आवश्यकता महसूस हो रही है कि गांव में सुराज स्थापित हो। गांव में प्रेम और सद्भाव स्थापित हो। आज इसकी जरूरत है। बड़े उद्देश्य को लेकर पंचायती राज व्यवस्था बनाई गई है। संविधान में संशोधन करके पंचायत को सशक्त बनाया गया है। उसको आज मूर्त रूप देने की आवश्यकता है। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे बिलासपुर की जिला पंचायत की यह नई टीम गांव में सुराज लाएगी। 

उप मुख्यमंत्री साव ने आगे कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का 30 मार्च को बिलासपुर जिले में मोहभट्टा गांव में आगमन हो रहा है। हजारों करोड़ों की सौगात छत्तीसगढ़ वासियों को देने वाले हैं ।  यह हम सब के लिए गौरव का विषय है कि देश के  प्रधानमंत्री हमारे जिले में आ रहे हैं। मैंने आग्रह किया था कि हर गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। निर्वाचित जनप्रतिनिधि गांव में स्वच्छता अभियान चलाएं। 

इस अवसर पर महापौर पूजा विधानी, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, कलेक्टर अवनीश शरण, हर्षिता पांडे, दीपक सिंह, मोहित जायसवाल, रामदेव कुमावत सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल ने किया।



No comments