Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए जिले में की गई अभिनव पहल

यह भी पढ़ें -

  राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह के मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिले में नई पहल करत...

 


राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह के मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिले में नई पहल करते हुए शासकीय अमलों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से घर-घर सम्पर्क कर आवास निर्माण में आ रही समस्या की जानकारी ली और समस्या का समाधान कर आवास निर्माण को समय-सीमा में पूर्ण करने प्रेरित किया। 

कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने जिले के विभिन्न ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घर-घर संपर्क कर आवास निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने हितग्राहियों से आवास निर्माण में आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने हितग्राहियों की समस्याओं को संवेदनशीलतापूर्वक सुना और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

प्रशासनिक अमले द्वारा जिले के 406 ग्राम पंचायतों में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन 16 हजार 908 आवासों का एक ही दिन में निरीक्षण किया गया और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से समय-सीमा में आवास निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के लिए प्रेरित किया गया। प्रदेश में पहली बार किए गए इस पहल में जनपद पंचायत अंतर्गत कार्यरत उप अभियंता, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी व तकनीकी सहायक, करारोपण अधिकारी, विकास एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी, योजनांतर्गत कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई। नोडल ने ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक, बिहान कैडर, युवोदय के स्वयं सेवक एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समूह में हितग्राहियों के घर-घर जाकर आवास निर्माण कार्यां में तेजी लाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट भी मंगायी गई। जिसमें समस्या के समाधान को लेकर दिए गये सुझाव, किस्त मिलने की स्थिति, निर्माण की स्थिति, आवास पूर्णता की संभावित तिथि सहित अन्य अवाश्यक जानकारी का संग्रहण एवं अवलोकन किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राजनांदगांव जिले में वर्ष 2016 से 2023 के मध्य कुल 27 हजार 442 आवास स्वीकृत किये गये है। जिसमें 27 हजार 53 आवास (98.58 प्रतिशत) आवास पूर्ण कर लिया गया है, शेष 389 आवास प्रगतिरत है। वर्ष 2024-25 में 17 हजार 997 आवास स्वीकृत किए गए है, जिसमें से 1 हजार 266 आवास पूर्ण कर लिए गये है, शेष 16 हजार 731 आवास प्रगतिरत है। स्वीकृत शेष निर्माणाधीन आवासों को 15 मई 2025 तक शत-प्रतिशत पूर्ण किये जाने हेतु 15 मार्च 2025 तक 6466 आवास एवं 26 मार्च 2025 तक 10798 आवास को पूर्ण किये जाने का चरणबद्ध लक्ष्य जनपद पंचायत को आबंटित किया गया है। साथ ही 30 मार्च 2025 तक पूर्ण आवासों का वृहद स्तर पर गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य है। जिला में स्वीकृत सभी आवासों के निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं 15 मई 2025 तक शत-प्रतिशत स्वीकृत आवासों को पूर्ण करने हेतु प्रदेश में पहली बार जिला राजनांदगांव में ऐसी पहल की गई। जिसमें नोडल अधिकारी नियुक्त कर ग्राम पंचायत स्तरीय शासकीय अमलों एवं जनभागीदारी से एक ही दिन में 16 हजार 908 हितग्राहियों से घर-घर जाकर सम्पर्क कर आवास निर्माण में आ रही समस्या का समाधान कर समय सीमा में आवास निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया तथा वर्तमान में सर्वे कार्य प्रारंभ है। ग्राम पंचायत के सर्वेयरों द्वारा या स्वयं सर्वे कर अपना नाम आवास सूची में जोड़ सकते हैं।



No comments