Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

241 बस्तरिया बटालियन ने शौर्य दिवस पर दी वीरों को श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : 241 बस्तरिया बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सेड़वा कैंप में आज शौर्य दिवस पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अ...

जगदलपुर : 241 बस्तरिया बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सेड़वा कैंप में आज शौर्य दिवस पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर की अगुवाई द्वितीय कमान अधिकारी श्री संजय कुमार ने की।

शौर्य दिवस की पृष्ठभूमि 9 अप्रैल 1965 की उस ऐतिहासिक घटना से जुड़ी है, जब गुजरात के कच्छ की खाड़ी में सीआरपीएफ की एक छोटी टुकड़ी ने पाकिस्तान की पूरी ब्रिगेड का डटकर मुकाबला किया था। उस संघर्ष में 6 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे, लेकिन उनकी वीरता से प्रेरित होकर जवानों ने 34 पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया था और दुश्मन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था।



इस वीरता की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में उप कमांडेंट श्री विकास कुमार, सहायक कमांडेंट श्री प्रमोद सिंह, अन्य अधिकारीगण और जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। सभी जवानों ने यह संकल्प भी लिया कि वे शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे और हमेशा अपने कर्तव्यपथ पर अडिग रहेंगे।

No comments