◆ग्रामीण को ऑनलाइन डिजिटल से मिलेगा लाभ-भरत कश्यप जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) : - जिला बस्तर, विकास खंड लोहण्डीगुड़ा के ग्राम पंचायत गढ़िय...
◆ग्रामीण को ऑनलाइन डिजिटल से मिलेगा लाभ-भरत कश्यप
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- जिला बस्तर, विकास खंड लोहण्डीगुड़ा के ग्राम पंचायत गढ़िया सरपंच भरत कश्यप, सचिव,पंच गणों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में दिनांक 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस उपलक्ष्य में महत्वपूर्ण बैठक रखा गया।
बैठक में जीपीडीपी कार्यों योजना तैयार किया गया, जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर विकास को बढ़ावा व ग्रामवासियों को सीधे लाभ होगा। विदित हो कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयास से लोगों को अधिकाधिक डिजिटल से जोड़ा जा रहा हैं। इसी विषय को लेकर आज ग्राम पंचायत गढ़िया सरपंच भरत कश्यप के उपस्थिति में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र शुभारंभ किया गया सरपंच भरत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सुविधा अंतर्गत अब ग्रामवासियों को पेंशन योजना,जाति,निवास,आय प्रमाण पत्र,जन्म, मृत्यु पंजीयन प्रमाण,राजस्व आवेदन,पैन कार्ड,फंड ट्रांसफर,जैसे अन्य सभी ऑनलाइन सुविधा पंचायत में सीधा ग्रामवासियों को मिलेंगी।
अटल डिजिटल पंचायत" योजना के अंतर्गत पंचायत की सेवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने और ग्रामीणों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने पर सहमति बनी। इस दौरान सरपंच भरत कश्यप, पूर्व जनपद सदस्य बोंजा मौर्य,उपसरपंच संतू कश्यप, सचिव डमरू नेताम,पीलूराम बघेल,निरंजन बघेल,रामसिंह कश्यप हेमनाथ कश्यप,लखन कश्यप,तुलसी मण्डावी,सुदरू सेठिया, कुपी राम,चेतन ग्वाल,सामनाथ सहित सैकड़ों ग्रामवासियों उपस्थित थे।
No comments