जगदलपुर : 241 बस्तरिया बटालियन सी०आर०पी०एफ० द्वारा श्री हरजिन्दर सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक जगदलपुर रेंज के मार्गदर्शन में दिनांक 10-11 अप्...
जगदलपुर : 241 बस्तरिया बटालियन सी०आर०पी०एफ० द्वारा श्री हरजिन्दर सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक जगदलपुर रेंज के मार्गदर्शन में दिनांक 10-11 अप्रैल 2025 को ग्राम सेडवा, जगदलपुर, जिला बस्तर में स्थित राजूर स्टेडियम में सी०आर०पी०एफ० स्पोर्ट्स मेला-2025 के अन्तर्गत रेंज स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में जगदलपुर रेंज की चार बटालियन के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चुनी हुई चार टीमों कोलेंग नाईट राइडर्स 80 बटालियन, डोलेरेस रायल चैलेंजर्स 188 बटालियन तोंगपाल टाईटन्स 227 बटालियन तथा सेडवा सुपर किंग 241 बस्तरिया बटालियन ने भाग लिया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में कोलेंग नाईट राइडर्स (80 बटालियन) को हरा कर सेडवा सुपर किंग ने ट्रॉफी पर कब्जा किया।
उपरोक्त टूर्नामेंट का शुभारम्भ दिनांक 10/04/2025 को किया गया। इस दौरान प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों को बताया गया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल-कूद को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनको मुख्य धारा में जोड़ने हेतु प्रोस्ताहित करना है। यह भी अवगत कराया कि इस प्रतियोगिता के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर टीम का गठन किया जाएगा, जो सेक्टर स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगें। महोदय ने यह भी बताया कि सी.आर.पी.एफ. न केवल आमजनों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि उनके विकास, जीवन स्तर को ऊँचा करने और उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रतियोगिता के अन्त में महोदय ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान श्री दिनेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी (स्टाफ अधिकारी) रेंज जगदलपुर, श्री सुबीर रॉय, द्वितीय कमान अधिकारी-80 बटालियन, श्री संजय कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी-241 बटालियन, के अतिरिक्त, श्री अमरजीत गुप्ता, उप कमाण्डेट, श्री विकास कुमार उप कमाण्डेंट, श्री प्रमोद कुमार सिंह, सहायक कमाण्डेंट, श्री विनोद सिंह सहायक कमाण्डेंट, डा० ब्रिजेश कुमार, चिकित्सा अधिकारी, सरपंच ग्राम पंचायत सेडवा के साथ स्थानीय ग्रामीण एवं 241 बस्तरिया बटालियन के अधिनस्थ अधिकारीगण एवं जवान मौजूद रहे।
No comments