जगदलपुर :- आज दरभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल जी ने ग्राम चन्द्रगीरी स्थित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक न...
जगदलपुर :- आज दरभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल जी ने ग्राम चन्द्रगीरी स्थित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्वास्थ्य केंद्र का भवन, जिसे लगभग 5 वर्ष पूर्व निर्माण कराया गया था, वर्तमान में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।
यह अत्यंत दुखद और चिंताजनक है कि जनता की स्वास्थ्य सेवाओं हेतु निर्मित यह भवन, आज जर्जर हालत में खड़ा है। श्री गोयल ने बताया कि यह भवन निर्माण के दौरान गंभीर अनियमितताओं और ठेकेदार द्वारा सरकारी राशि के दुरुपयोग की स्पष्ट तस्वीर प्रस्तुत करता है।
विधायक जी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलबी की एवं शीघ्र जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है, जहाँ जनसेवा हेतु स्वीकृत राशि को कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा गबन कर लिया गया।
No comments