जगदलपुर :- सन् 1936 में 9 और 10 अप्रैल को प्रगतिशील लेखक संघ का पहला अखिल भारतीय अधिवेशन महान् साहित्यकार प्रेमचंद की सदारत में लखनऊ में सं...
जगदलपुर :- सन् 1936 में 9 और 10 अप्रैल को प्रगतिशील लेखक संघ का पहला अखिल भारतीय अधिवेशन महान् साहित्यकार प्रेमचंद की सदारत में लखनऊ में संपन्न हुआ था।
ब्रिटिश साम्राज्यवाद के विरुद्ध आम जनता के समर्थन में लेखकों ने सीधे-सीधे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की कोशिश एक संगठन के जरिए की । सज्जाद ज़हीर और मुल्कराज आनंद ने इस संगठन की बुनियाद रखी थी।
9 अप्रैल 2025 से प्रगतिशील लेखक संघ का 90 वाॅं स्थापना वर्ष शुरू हो रहा है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर *दिनांक 9 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को अपराह्न साढे़ चार बजे* से लाला जगदलपुरी केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में स्थित ज़िला ग्रंथालय (पूर्व युवोदय अकादमी) में एक अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें हमारे संरक्षक मंडल में शामिल, समाजशास्त्री अली एम. सैयद (सेवा निवृत्त प्राध्यापक, शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगदलपुर) का
" प्रगतिशील साहित्य और भारतीय समाज" विषय पर व्याख्यान होगा।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में नगर के साहित्यप्रेमी प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति हेतु विनम्र निवेदन है।
*कार्यक्रम- दिनांक 9 अप्रैल 2025*
*स्थान - ज़िला ग्रंथालय,लाला जगदलपुरी केंद्रीय पुस्तकालय परिसर*
*समय -अपरान्ह 4.30 बजे से*
No comments