जगदलपुर : विद्यार्थियों के द्वारा साल भर की मेहनत के बाद जब परिणाम आता है तब उसे एक उत्सव के रूप में पालकों के साथ साझा करना अच्छी परंपरा है...
जगदलपुर : विद्यार्थियों के द्वारा साल भर की मेहनत के बाद जब परिणाम आता है तब उसे एक उत्सव के रूप में पालकों के साथ साझा करना अच्छी परंपरा है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल प्रारंभ से ही स्कूल और पालकों के साथ अच्छा वातावरण बनाने का प्रयास करता आ रहा है ।इसका परिणाम भी बेहतर आना स्वाभाविक है। स्थानीय अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों का भरपूर साथ भी मिलता है। आज मेगा पीटीएम में बड़ी संख्या में पालक उत्साह के साथ उपस्थित थे। जिनकी संख्या लगभग 200 थी।
संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा के मार्गदर्शन में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अभिभावकों के समक्ष संस्था की उपलब्धियां बताई।
परीक्षा प्रभारी श्रीदेवी सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी संस्था के दो विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की। वार्षिक परीक्षा का परिणाम बेहतर आया है। इसका श्रेय विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को जाता है।
अर्पणा सिंह ने उपस्थित जनों से कहा कि आपके फ़ीडबैक हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं आप अपने फीडबैक हमें दें।
लोगों ने प्रमुख सुझाव देते हुए कहा कि सभी कक्षा में सभी विषय के शिक्षक उपलब्ध हों, किसी ने कहा प्रतिदिन सभी विषय पर गृह कार्य दिए जाने चाहिए, स्कूल जब बंद होता है तब विद्यार्थी सुरक्षित रूप से बाहर निकले इसका ध्यान दें। किसी ने कहा शिक्षकों का स्तर बहुत अच्छा है वे बच्चों को बहुत अच्छे से अध्यापन कराने के अलावा अन्य चीजों पर भी ध्यान देते हैं जिसकी मैं सराहना करता हूं। किसी ने कहा मेरी बच्ची संकोची है कृपया उसे शिक्षक प्रोत्साहित करें।
प्राचार्य विधु शेखर झा ने फीडबैक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपके सुझाव हमने दर्ज कर लिए हैं इस पर हम सकारात्मक दिशा में कदम उठाएंगे। अंग्रेजी व्याख्याता सोनाक्षी मजूमदार ने बोर्ड परीक्षा के बेहतर परिणाम आने की संभावना व्यक्त की। परीक्षा परिणाम के पश्चात संस्था के द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।
इसका कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री देवी सिंह, सोनाक्षी मजूमदार, अर्पणा सिंह, नीलम भास्कर, स्नेहा श्रीवास्तव,राजीव सिंह, सरिता यादव, रुपिंदर कौर, स्वाति लवंग ,लता जोशी, काजल यादव ,प्रीति साइमन , अर्पणा मिगलानी ,नीता शुक्ला, तनय घोष, ज्योत्सना कश्यप ,मानसी बघेल, इंद्र राज सोनवानी ,पंकज मूर्ति, नम्रता नाग ,महेश सोनी ,जयदेव कश्यप, लेसिना देवांगन एवं कुंती मौर्य का महत्वपूर्ण योगदान था।
No comments