जगदलपुर : नगर के वरिष्ठ समाजसेवी और उत्कल समाज के सम्मानित सदस्य रघुराज दास का मंगलवार 15 अप्रैल सुबह 6:30 बजे महारानी अस्पताल में निधन हो ग...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : नगर के वरिष्ठ समाजसेवी और उत्कल समाज के सम्मानित सदस्य रघुराज दास का मंगलवार 15 अप्रैल सुबह 6:30 बजे महारानी अस्पताल में निधन हो गया। वे ग्राम पंचायत गारावंड खुर्द के निवासी थे।
उनके पुत्र अनुप दास बस्तर अंचल के सक्रिय युवा पत्रकार हैं। रघुराज दास का निधन समाज के लिए बड़ी क्षति माना जा रहा है। अपने शांत स्वभाव और सामाजिक सक्रियता के लिए पहचाने जाने वाले श्री दास अपने पीछे पत्नी, बेटी, बड़े भाई, बहन और भतीजों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
No comments