जगदलपुर : आज तोकापाल मण्डल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पखनारचा, रानसरगीपाल, टाहकापाल तथा छापर भानपुरी -2 में "सुशासन तिहार" कार्य...
जगदलपुर : आज तोकापाल मण्डल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पखनारचा, रानसरगीपाल, टाहकापाल तथा छापर भानपुरी -2 में "सुशासन तिहार" कार्यक्रम का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी गई। ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ शीघ्र एवं सरलता से प्राप्त हो, इस उद्देश्य से विभिन्न शासकीय योजनाओं से संबंधित आवेदन फार्म भी मौके पर ही भरवाए गए।
"सुशासन तिहार" जनसेवा, पारदर्शिता और सहभागिता की दिशा में एक सशक्त पहल है, जो ग्रामीण जनता को सरकार की योजनाओं से सीधे जोड़ने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चित्रकोट विधानसभा के विधायक श्री विनायक गोयल जी उपस्थित रहे। उनके साथ मण्डल अध्यक्ष श्री सोमारु राम कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री पदमनी कश्यप, जनपद सदस्य श्रीमती शांति नाग, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री लच्छिन यादव, श्री मिटकु राम बघेल, श्री मुन्ना राम कश्यप सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments