Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ओडिशा से गिरफ्तार: एसीबी-ईओडब्ल्यू टीम ने बैंक की सहायक प्रबंधक को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें -

  रायपुर। छत्तीसगढ़ की एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने फर्जी ज्वेल लोन केस में बैंक की सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। खाताधारकों के बंद खातो...

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ की एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने फर्जी ज्वेल लोन केस में बैंक की सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। खाताधारकों के बंद खातों से 1.65 करोड़ के फर्जी ज्वेल लोन निकालकर गबन करने का आरोप दर्ज है।

शिकायत के बाद से तत्कालीन सहायक प्रबंधक अकिंता पाणिग्रही फरार थी। एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने ओड़िसा में रेड कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है।


दरअसल, ब्यूरो में दर्ज अपराध में वर्ष 2022 में इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा राजिम, जिला-गरियाबंद में खाताधारकों के बंद खातों के माध्यम से 1 करोड़ 65 लाख रूपये के फर्जी ज्वेल लोन निकालकर बैंक अधिकारी द्वारा गबन कर स्वयं को लाभ पहुंचाने के आरोप में तत्कालीन सहायक प्रबंधक अकिंता पाणिग्रही को बरगढ़ ओड़िसा से गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। प्रकरण में आरोपिया से पूछताछ एवं अग्रिम विवेचना जारी है।



No comments