बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को एसडीएम, जनपद सीईओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक लेकर सुशासन तिह...
बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को एसडीएम, जनपद सीईओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक लेकर सुशासन तिहार के निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आवेदन प्राप्ति स्थल में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आवेदन प्राप्त करने के दौरान आवेदन प्राप्ति स्थल में ऐसे आवेदक जो आवेदन नहीं लिख पाते उनके सहयोग के लिए एनएसएस, एनसीसी सहित वालांटियर्स को सुशासन मित्र बनाएं और आवेदन लिखने में इनका सहयोग लें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओ कों सुशासन मित्र बनाएं। स्कूल, कॉलेज, आईटीआई एवं पोलिटेक्निक कोलेजो में सुशासन तिहार के सम्बन्ध में निबंध प्रतियोगिता, नारा लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम का आयोजन कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि 12 अप्रैल से 31 अप्रैल तक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो में संध्या चौपाल का आयोजन करना है जिसमें शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से जन सामान्य को देना है। उन्होने कहा कि संध्या चौपाल का आयोजन करीब 50 दिन तक चलेगा। कलेक्टर ने आवेदन प्राप्त करने के अवधि के दौरान सभी ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारियो कों दौरा करने तथा वहां पेयजल, सडक, बिजली, शिक्षा, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, मानदेय, मनरेगा श्रमिको का परिश्रमिक भुगतान की समीक्षा करने के निर्देश दिये।
बैठक में सी ई ओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments